Tipsntrick4u: internet

Hot

Showing posts with label internet. Show all posts
Showing posts with label internet. Show all posts

Thursday, August 17, 2017

What is "Private Browsing", how to do it?

7:56 PM 1


यदि आप अपने मित्र के कंप्यूटर या मोबाइल पर इन्टरनेट का प्रयोग कर रहे है, और नहीं चाहते कि बाद में वह अपने ब्राउज़र की हिस्ट्री में जाकर यह जानें कि आपने  कौन-कौन सी वेबसाइट खोली थी, तो आपको “प्राइवेट ब्राउज़िंग” के बारे में जानना होगा |

क्या है प्राइवेट ब्राउज़िंग?
“प्राइवेट ब्राउज़िंग” आजकल के सभी प्रमुख ब्राउज़र में उपलब्ध वह सुविधा है, जिसमे ब्राउज़र आपके इन्टरनेट प्रयोग का इतिहास अपनी “ब्राउज़र हिस्ट्री” में संचित नहीं करता, इसलिए आपके प्रयोग के बाद कोई भी यह नहीं जान पायेगा कि आपने कौनसी वेबसाइट खोली थी |
इसे “गुप्त मोड” भी कहा जाता है, यदि आप कंप्यूटर पर प्राइवेट ब्राउज़िंग शुरू करेंगे तो आपको क्रोम ब्राउज़र में सबसे पहले निम्न सन्देश दिखाई देगा :कैसे प्रयोग करें प्राइवेट ब्राउज़िंग?
कंप्यूटर पर :
  • क्रोम ब्राउज़र के प्रयोग के दौरान : Ctrl+Shift+N, इन तीनो कीज को एक साथ दबाएँ
  • मोजिल्ला ब्राउज़र के प्रयोग के दौरान : Ctrl+Shift+P, इन तीनो कीज को एक साथ दबाएँ
  • इन्टरनेट एक्स्प्लोरर के प्रयोग के दौरान : Ctrl+Shift+P, इन तीनो कीज को एक साथ दबाएँ
  • ओपेरा ब्राउज़र के प्रयोग के दौरान : Ctrl+Shift+N, इन तीनो कीज को एक साथ दबाएँ
मोबाइल फ़ोन पर :
  • क्रोम ब्राउज़र पर जाएँ
  • क्रोम के टॉप-साइड मेनू पर क्लिक करें, मेनू आपको ऐसा  Menu या ऐसा  गुप्त मोड. नजर आएगा 

  • यहाँ “New incognito tab” पर क्लिक करें
  • ऐसा करने पर आपके सामने क्रोम ब्राउज़र इन्कोग्निटो मोड में खुल जायेगा, यानि प्राइवेट ब्राउज़िंग के लिए:
Read More

Wednesday, August 16, 2017

Your Facebook Security Is In Danger! ye naye features denge suraksha ki garantee

10:53 PM 0


फेसबुक पर आपके ढ़ेरों ऐसे दोस्त होतें हैं जिन्हें शायद ही आप निजी रूप से भी जानते हो। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा और उसकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखें।आज
फेसबुक पर आपके ढ़ेरों ऐसे दोस्त होतें हैं जिन्हें शायद ही आप निजी रूप से भी जानते हो। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा और उसकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखें। चलिए आज आपको आपके फेसबुक अकाउंट को साफ, सुरक्षित और प्राइवेसी मेंटेन करने के टिप्स बताते हैं:
1. अपने अकाउंट को सुरक्षित रखें
आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट और इमेल का पासवर्ड बहुत स्ट्रांग बनाना चाहिए क्योंकि आपकी डिजीटल जिंदगी के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है और जब आप अपने फेसबुक अकाउंट से अन्य एप्स या किसी और साइट पर विजिट करते हैं तो अनजाने ही बहुत सी निजी जानकारियां उन साइट्स तक पहुंचा देते हैं। पासवर्ड को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल होता है खासकर कि जब आपने बहुत ही स्ट्रांग बनाया हो तो ऐसे में आप फेसबुक के लॉगिन अप्रूवल फीचर का लाभ उठा सकते हैं। यह अकाउंट की सेटिंग में सिक्योरिटी के अंदर मिल जाएगा। जब आप इसे इनेबल कर लेंगे तो आपसे कन्फर्मेंशन के लिए पूछा जाएगा और उसके लिए आपके फोन पर एक स्पेशल नंबर भेजा जाएगा, जिसे आपको एंटर करना होगा और इस स्पेशल नंबर को आप जब किसी नइ डिवाइस से फेसबुक लॉगिन करें तब डाल सकते है।यह सेटिंग ऐसी है कि इसे करने के बाद आप बेफ्रिक हो सकते हैं क्योंकि जब भी कोइ आपके अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश करेगा वह नहीं कर सकेगा फिर चाहे उसके पास आपका वह स्पेशल नंबर और फोन ही क्यों न हो।
2. अपनी प्राइवेसी सेटिंग को रिव्यू करें
फेसबुक प्राइवेसी मेंटेन करने के लिए कुछ शॉर्टकट दिए गए हैं। एंड्रायड डिवाइसेज में आप शॉर्टकट मेन्यु के द्वारा पा सकते हैं। इसके लिए तीन हॉरिजोन्टल बार दिखाइ देंगे।
Key शॉर्टकट है "Who can see my stuff ?" इसमें आप यह सेटिंग कर सकते हैं कि कौन आपकी पोस्ट, पिक्चर्स और स्टेट्स को देख सकता है। वैसे आप फ्रेंड्स और पब्लिक के द्वारा भी यह सेटिंग कर सकते हैं लेकिन अगर आपको कुछ खास लोगों जैसे- सहकर्मियों या दादा-दादी या कोइ भी शख्स जिसे आप नहीं चाहते कि वह आपकी पोस्ट देखें उसका नाम इसमें डाल सकते हैं। आप अपने अकाउंट सेटिंग्स में "Timeline and Tagging" को पीसी या एक मोबाइल से चेक कर सकते है। आप नहीं चाहते कि लोग आपको टैग करें अपनी पोस्ट में तो इसके लिए भी सेटिंग कर सकते हैं।
3. किसी को अनफ्रेंड करें
बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो लंबे समय तक आपके दोस्त नहीं बने रह सकते तो आप उन्हें अनफ्रेंड कर सकते हैं। इसके अलावा आप "college friends" या "family" में जाकर कस्टम लिस्ट क्रिएट कर सकते हैं।जो लोग आपको पसंद करते हैं ऐसा करने उनके लिए बेहतर होगा और आप खुद को भी ऐसे खतरनाक और घटिया लोगों के खतरे से बचा सकते है जो आपको भविष्य में परेशान कर सकते है। आप अपने पीसी से "More" से अगले ऑप्शन "Friends" में जाकर जोकि आपकी न्यूज फीड के बाएं ओर उपलब्ध होगा, यह सेटिंग कर सकते है। मोबाइल से सेटिंग करना सीमित हो जाता है।
4. एप्स 
मान लीजिए कुछ सालों पहले किसी दोस्त ने कोइ गेमिंग एप खेलने के लिए आपको इंवाइट भेजा। आपने थोड़ी देर कोशिश करी और खेला और बस उसे बीच में छोड़कर आगे बढ़ गए, लेकिन इतना करने पर ही वह एप आपका डाटा एक्सेस कर लेता है। पीसी पर प्राइवेसी चेकअप टूल आपके एप्स को ऑटोमेटिकली रिव्यू करता है और अगर आपको मोबाइल में यह सेटिंग करनी है तो अकाउंट सेटिंग्स में ‘एप्स’ पर जाए। सिक्योरिटी चेकअप टूल से आप अपने को उन डिवाइसेज के द्वारा फेसबुक से पूरी तरह लॉगआउट कर लेते है जिनका कभी-कभार ही आप इस्तेमाल करते है। आप अलर्ट भी इनेबल कर सकते है ताकि अगर कोइ कहीं से आपके अकाउंट को लॉगिन करने की कोशिश करें तो आपको पता चल जाए।
5. अपने डाटा पर कंट्रोल करें
अगर आप अपने न्यूज फीड पर कुछ पोस्ट्स को पहले और कुछ को बाद में देखना चाहते है तो फेसबुक का "News Feeds Preferences” फीचर ट्राइ कर सकते है। ब्राउजर और एंड्रायड एप्स के दाएं ओर टॉप पर सेटिंग मिल जाएगी। यहां पर आप उन दोस्तों का चयन कर सकते हैं जिनकी पोस्ट पहले देखना चाहते है और किसी की पोस्ट बिल्कुल नहीं देखना चाहते तो उसे छिपा भी सकते है। अगर आप डाटा की खपत से परेशान है तो आप अपने न्यूज फीड में ऑटोमेटिकली प्ले होने वाले वीडियोज को बंद कर सकते है। एंड्रायड डिवाइस पर ऐसा करने के लिए ‘एप सेटिंग’ में ‘ऑटोप्ले’ पर जाए।6. भविष्य के लिए सेटिंग करें
दो बातों का कुछ पता नहीं एक जिंदगी और दूसरी मौत, लेकिन फेसबुक पर आप इनके लिए भी सेटिंग कर सकते हैं। मान लीजिए किसी कारणवश आप खुद अपना अकाउंट एक्सेस नहीं कर पा रहे तो ऐसे में ‘ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट’ फीचर की सहायता से आप उन लोगों को अपना अकाउंट एक्सेस करने की इजाजत दे देंगे जो ऐसी स्थिति आने पर आपकी मदद कर सके। आप "Legacy Contact" फीचर के द्वारा अपने इस दुनिया से जाने के बाद किसी को अपना फेसबुक अकाउंट का वारिस बना सकते है और अपना अंतिम स्टेट्स जिंदगी के उन अंतिम क्षणों में अपडेट करने के लिए बता सकते है। ये लोग आपकी तरफ से पोस्ट या मैसेज नहीं कर सकते लेकिन आपकी ओर से जवाब जरूर दे सकते है। जैसे- किसी नइ फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करना।

Read More

Whatsapp par aap ka paartanar kisase aur kya baaten karata hai, aise jaanen

10:45 PM 0
व्हाट्स एप पर आपका पार्टनर किससे और क्या बातें करता है, ऐसे जानें


अगर आपका पार्टनर भी घंटों व्हाट्स एप पर चिपका रहता है और आप उनकी इस आदत से परेशानी है तो एक सिंपल तरीका है जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर व्हाट्स एप किससे और क्या बातें
हाल ही में एक स्टडी रिपोर्ट सामने आई जिसमें बताया गया कि व्हाट्स एप और फेसबुक सरीखे सोशल प्लेटफॉर्म्स के चलते कपल के बीच में दरार आ रही है क्योंकि घंटों व्हाट्स एप पर चैटिंग करने से इनकी सेक्स लाइफ प्रभावित हो रही है और एक-दूसरे के बीच कम्यूनिकेशन गैप बढ़ रहा है, जिसका खामियाजा रिश्तों में दरार या ब्रेकअप के रूप में उभरकर सामने आ रहा है।अगर आपका पार्टनर भी घंटों व्हाट्स एप पर चिपका रहता है और आपको उनकी इस आदत से परेशानी है तो हम आपके लिए एक सिंपल तरीका लाएं है जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर व्हाट्स एप किससे और क्या बातें कर रहा है ताकि समय रहते आप अपने रिश्तें को बचा सकें:
1.सबसे पहले अपने पीसी में वेब.व्हाट्स एप.कॉम को ओपन करें, लेकिन ध्यान रखें ऐसा करने के समय आपके पास उस व्यक्ति का फोन होना चाहिए जिसके व्हाट्स एप पर आपको नजर रखनी है।
2.अब जिस व्यक्ति के व्हाट्स एप पर नजर रखनी है उसके फोन में व्हाट्स एप मैसेंजर पर जाएं और विकल्प में जाकर web पर क्लिक कर दें।
3.फिर अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर लें।
4.जैसे ही आप यह करेंगे आपको अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर उस व्यक्ति या अपने पार्टनर की चैट दिखाई देने लगेगी।
5.अगर आपको हमेशा अपने पार्टनर के व्हाट्स एप अकाउंट पर नजर रखनी है तो ‘keep me signed in’ विकल्प को सेलेक्ट जरूर करें।
हेलो दोस्तों तो अब मुझे ख़ुशी होगी की आप लोगो को  यह मालूम हो गया होगा की  व्हाट्स एप पर आपका पार्टनर किससे और क्या बातें करता है, 
Read More

How to lock the stolen phone

1:48 AM 0
चोरी हुए फोन को कैसे करें लॉक

स्मार्टफोन अगर चोरी हो जाएं तो सबसे ज्यादा खतरा इस बात का रहता है कि कहीं कोइ हमारी निजी जानकारियों का गलत फायदा न उठा लें,लेकिन डोंट वरी कुछ सिंपल सी ट्रिक से आप अपने चोरी हुए 
स्मार्टफोन अगर चोरी हो जाएं तो सबसे ज्यादा खतरा इस बात का रहता है कि कहीं कोइ हमारी निजी जानकारियों का गलत फायदा न उठा लें क्योंकि फोन मे सारा पर्सनल डाटा सेव रहता है, लेकिन डोंट वरी कुछ सिंपल सी ट्रिक से आप अपने चोरी हुए फोन की लोकेशन ट्रैक करके उसका पूरा डाटा खत्म कर सकते हैं और उसे लॉक कर सकते हैं। कैसे चलिए बताते है:
चोरी हुए एंड्रायड फोन को ऐसे करें लॉक
1.एंड्रायड फोन में एक बिल्ट इन ट्रैकिंग फीचर उपलब्ध होता है, इसका इस्तेमाल करके आप अपने हैंडसेट की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।
2.बस इसके लिए google.com/android/devicemanager पर जाना होगा और जैसे ही आप जाएंगे, आपसे गूगल अकाउंट में लॉगइन करने के लिए कहा जाएगा
3.गूगल की इस आइडी से जो भी एंड्रायड फोन जुड़ा होगा, उसकी लोकेशन का गूगल मैप के द्वारा पता लगा लिया जाएगा।
4.पता लगाकर आप अपने एंड्रायड डिवाइस पर रिंग भी कर सकते हैं और साथ ही यहां आपको एक ऐसा बटन भी मिलेगा, जिसके द्वारा आप अपने डाटा को डिलीट कर सकते हैं और फोन को लॉक भी कर सकते हैं।5.अगर आप नहीं चाहते कि यह फीचर आप इस्तेमाल करें तो एवीजी, लुकआउट या अवास्ट के एंटीवायरस एप इस्तेमाल कर सकते हैं।
7.यह एप फोन के लिए रिमोट ट्रैकिंग की फैसिलिटी देते हैं।
8.इन एप्स के द्वारा भी फोन को लॉक किया जा सकता है और पूरा डाटा डिलीट करने की सुविधा भी उपलब्ध होती है।

Read More

matr 5 sekend mein aise hack kiya ja sakata hai Whatsapp, bachane ke bhee hain tareeken

1:40 AM 0
मात्र 5 सेकेंड में ऐसे हैक किया जा सकता है व्हाट्सएप, बचने के भी हैं तरीकेंHow-to-protect-Whatsap-from-hacking
आज के समय में व्हाट्सएप मैसेजिंग का एक बेहतर साधन है। मोबाइल के साथ-साथ इसका इस्तेमाल डेस्कटॉप से भी होने लगा है I
आज के समय में व्हाट्सएप मैसेजिंग का एक बेहतर साधन है। मोबाइल के साथ-साथ इसका इस्तेमाल डेस्कटॉप से भी होने लगा है। इसकी वेबसाइट और एप दोनों ही उपलब्ध हैं। ऐसे में जाहिर है कि जितनी सुविधा है उतना ही यूजर का डाटा चोरी होने का खतरा भी है। व्हाट्सएप से डाटा चोरी होनी कई खबरें आती हैं। आपके आस-पास कई ऐसे लोग होते हैं जो आपका व्हाट्सएप डाटा चुराने की कोशिश करते हैं। ये लोग आपके दोस्त या सगे-संबंधी भी हो सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप ये जान पाएंगे की आपका व्हाट्सएप डाटा कैसे चुराया जाता है।
1. अगर आपका डाटा किसी को चुराना है तो आपका दोस्त महज 5 सेकेंड के लिए आपका फोन लेगा।
2. सबसे पहले आपका दोस्त व्हाट्सएप सेटिंग्स पर जाकर Whatsapp Web के ऑप्शन पर क्लिक करेगा और QR कोड को अपने डेस्कटॉप पर स्कैन करेगा।
3. ऐसा करने से आपका व्हाट्सएप अकाउंट आपके दोस्त के डेस्कटॉप पर ओपन हो जाएगा।
4. अब आपकी सभी डिटेल्स और मैसेजेस आपका दोस्त पढ़ सकता है। यही नहीं, वो आपके नाम से चैट भी कर सकता है।
कैसे बचें?
1. सबसे पहले अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर जाएं और सेटिंग्स में जाकर Whatsapp Web पर क्लिक करें।
2. यहां आपको ये पता चल जाएगा कि आपका अकाउंट किसी डेस्काटॉप पर खुला है या नहीं। जब आप Whatsapp Web को ओपन करेंगे तब उस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम आ जाएगा जहां आपका व्हाट्सएप अकाउंट खुला होगा।
3. यहीं पर नीचे की ओर Log out from all computers का ऑप्शन दिया होगा। इस पर क्लिक कर दें।
4. ऐसा करने से जहां-जहां आपका अकाउंट ओपन किया गया होगा वो लॉगआउट हो जाएगा।

Read More

Thursday, July 27, 2017

hackers se apne phone ko surkshhit rakhane ke liye 5 Android apps

6:21 AM 1

निजी सुरक्षा के साथ-साथ कॉर्पोरेट उपयोगकर्ताओं के लिए मोबाइल सुरक्षा चिंता का एक बड़ा क्षेत्र है। चूंकि एंड्रॉइड समर्थित फोन स्मार्टफोन बाजार का सबसे बड़ा हिस्सा हैं, इसलिए हैकर्स और साइबर अपराधियों द्वारा टारगेट  किए जा रहे हैं। इस वृद्धि के साथ, एक बढ़ी हुई संभावना है कि आप भी मैलवेयर का सामना कर सकते है । तो, इसके बारे में क्या किया जा सकता है?
Image result for hacker
फ़्लिकर पर एलन क्लेवर द्वारा फोटो

मैलवेयर को अपनी निजी जानकारी चोरी करने और डेटा हानि होने से रोकने के लिए आप कुछ सुरक्षा एप्लिकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं। : यहाँ मदद करने के लिए अपने Android स्मार्टफोन को नुकसान पहुँचाने से दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर को रोकने के लिए पांच तरह के नि: शुल्क ऐप्स हैं -
1. अवास्ट नि: शुल्क मोबाइल सुरक्षा

 अवास्ट नि: शुल्क मोबाइल सुरक्षा एप्लिकेशन एंटी-मैलवेयर और एंटी-थेफ्ट सुविधाएँ प्रदान करता है। यदि सर्फिंग के दौरान कोई दुर्भावनापूर्ण वेबसाइट देखी जाती है, तो यह एप्लिकेशन उपयोगकर्ता को चेतावनी देगा। यह एप्लिकेशन संभावित खतरनाक अनुप्रयोगों की भी पहचान करेगा जो Android डिवाइस पर स्थापित हो सकते हैं। एसएमएस और कॉल फ़िल्टरिंग उपयोगकर्ताओं को आने वाले संदेशों और अवांछित कॉल को उन संपर्कों और दिन के विशिष्ट समय पर ब्लॉक करने की अनुमति देती है जो लोग कॉल करते हैं। अवास्ट अपने फायरवाल और बढ़ाया विरोधी चोरी सुविधाओं के लिए जाना जाता है। यह एप्लिकेशन इंस्टॉल किए गए ऐप्स और एसडी कार्ड पर पूर्ण स्कैन कर सकता है। स्कैन मैन्युअल या स्वचालित रूप से जगह ले सकता है 



2. एजीजी मोबिलिशन एंटी वायरस फ्री 

एवीजी मोबिलिलेशन निशुल्क अपने फोन को संक्रमित करने से वायरस और मैलवेयर को रोकने में मदद करता है। यह एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर अप्रत्याशित हानियों से बचाने के लिए चोरी संरक्षण प्रदान करता है। यह ऐप ट्रैक और नियंत्रण क्षमता भी पेश करता है जो उपभोक्ताओं को अपने फोन को खोजने की इजाजत दे सकता है अगर वे उनसे अलग हो जाते हैं फोन के डेटा को लॉक किया जा सकता है या दूर से मिटाया जा सकता है उपयोगकर्ता इस सुरक्षा ऐप के इस्तेमाल से सुरक्षित रूप से कॉल कर सकते हैं, वेब सर्फ़ कर सकते हैं, संगीत डाउनलोड कर सकते हैं एप्लिकेशन संभावित मैलवेयर के लिए फ़ाइलें, सेटिंग्स और वेब गतिविधि को स्कैन करता है एसएमएस इनबॉक्स भी खिलाफ की रक्षा की है हैकर्स और स्कैम । 

3। लुकआउट मोबाइल सुरक्षा

 लुकआउट मोबाइल सुरक्षा संपर्कों के लिए नि: शुल्क मैलवेयर संरक्षण और बैकअप प्रदान करती है। यह एप्लिकेशन फ़ोन और टैबलेट के लिए दूरस्थ स्थान प्रदान भी करता है। यदि खाता अपग्रेड किया गया है, तो ऐप गोपनीयता प्रबंधक, छवि बैकअप, रिमोट लॉकिंग और रिमोट डेटा मिट के रूप में सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्कैन दैनिक या साप्ताहिक आधार पर आयोजित किया जा सकता है। डेटा को लुकआउट सर्वर पर भी बैक अप किया जा सकता है अधिकांश उपयोगकर्ता बैक अप कॉल इतिहास और तस्वीरें फोन पर सबसे हाल की गतिविधि को भी देखा जा सकता है। 

4. नॉर्टन मोबाइल सुरक्षा लाइट 

नॉर्टन मोबाइल सुरक्षा लाइट एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त मैलवेयर सुरक्षा प्रदान करता है। इस एप्लिकेशन में रिमोट लॉकिंग और रिमोट लॉटिंग भी शामिल है। नॉर्टन मोबाइल सुरक्षा लाइट ब्राउज़र सुरक्षा, रिमोट कैमरा नियंत्रण और रिमोट अलार्म प्रदान करता है। अगर फ़ोन खो जाता है, तो डिवाइस डेटा दूरस्थ रूप से मिट सकता है दूरस्थ पाठयक्रम एसएमएस पाठ आदेशों द्वारा शुरू किया जाता है साप्ताहिक अपडेट व्हायरस डेटा अपडेट के लिए आवेदन की जांच, और इसे अधिक या कम बार अपडेट किया जा सकता है आवेदन का फोकस विरोधी मैलवेयर और विरोधी चोरी सेवाओं को प्रदान करना है। इस Android सुरक्षा एप्लिकेशन के साथ सिम कार्ड सुरक्षित नहीं हैं

 5. एनक्यू मोबाइल सुरक्षा 

एनक्यू मोबाइल सुरक्षा एक और मुफ्त एंटी-मैलवेयर अनुप्रयोग है। इस सुरक्षा अनुप्रयोग में एक फ़ायरवॉल, बैकअप संपर्क और रिमोट स्थान की कार्यक्षमता शामिल है यातायात मॉनीटर डेटा उपयोग को ट्रैक करता है ऐप अनुकूलक सुनिश्चित करता है कि एप्लिकेशन फोन की पूर्ण क्षमता पर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Read More

How to change Facebook theme, colors and look?

5:58 AM 0

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिससे लोगों को दोस्तों और दोस्तों के साथ जुड़ना पड़ता है। यही कारण है कि फेसबुक आमतौर पर पेश किया जाता है। हालांकि, फेसबुक की शुरूआत की आवश्यकता से परे है क्योंकि लगभग सभी इस पर हैं। इसकी लोकप्रियता के बावजूद, फेसबुक में एक दोष है; डिफ़ॉल्ट नीली थीम वास्तव में बोरिंग है I


फेसबुक पर आने के दौरान कुछ लोग इसे एक झुंझलाहट भी मानते हैं। जैसा कि फेसबुक उपयोगकर्ताओं को माइस्पेस जैसी थीम को बदलने की अनुमति नहीं देता, वहीं उपयोगकर्ताओं को फेसबुक का इस्तेमाल करने के लिए उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं है, बल्कि वे इस विषय को सहन करने के लिए छोड़ देते हैं।

हालांकि, इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध ऐडियन और कस्टम थीम का इस्तेमाल करते हुए स्टाइलिश में फेसबुक थीम को बदलना अपेक्षाकृत आसान है ।

अंतिम परिणाम का एक उदाहरण छवि में कुछ ऐसा होगा

फेसबुक थीम बदलें
यह फेरारी थीम है अधिक थीम आपके लिए चुनने के लिए उपलब्ध हैं।


आवश्यकता : इस पर काम करने के लिए बुनियादी आवश्यकता है कि आपके ब्राउज़र के रूप में मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स या Google क्रोम हो।

इसे प्राप्त करने के लिए चरण : यदि आप Google क्रोम का उपयोग करते हैं, तो यहां क्लिक करें । मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स उपयोगकर्ताओं को सफलतापूर्वक फेसबुक थीम को बदलने के लिए निम्नलिखित चरणों को पूरा करना चाहिए।


  1. मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स खोलें और स्टाइलिश एडऑन को इंस्टॉल करें ।
  2. Addon स्थापित करने के लिए बुनियादी चरणों का पालन करें।
  3. स्टाइलिश एडऑन को सफलतापूर्वक इंस्टॉल करने के बाद Firefox को पुन: प्रारंभ करें
  4. अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें और अपने फ़ायरफ़ॉक्स स्टेटस बार में छोटे 'एस' बटन पर क्लिक करें।
  5. फेसबुक के लिए उपयोग करने के लिए मुफ्त विषयों के साथ एक नया टैब खोलने के लिए "इस साइट के लिए स्टाइल खोजें" पर क्लिक करें
  6. किसी भी विषय पर क्लिक करें और एक पूर्वावलोकन दिखाया जाएगा।
  7. यदि सब कुछ पूर्वावलोकन की गई थीम में ठीक है, तो पृष्ठ के शीर्ष दाएं कोने पर "इंस्टॉल करें स्टाइलिश" बटन पर क्लिक करें।
  8. एक संवाद बॉक्स खुल जाएगा।
  9. संवाद बॉक्स में इंस्टॉल करें पर क्लिक करें।

Google Chrome के लिए चरण
  1. से Chrome के लिए स्टाइलिश स्थापित करें Chrome वेब स्टोर ।
  2. Facebook.com पर जाएं और एस बटन पर क्लिक करें
  3. फेसबुक के लिए उपयोग करने के लिए मुफ्त विषयों के साथ एक नया टैब खोलने के लिए "इस साइट के लिए स्टाइल खोजें" पर क्लिक करें
  4. किसी भी विषय पर क्लिक करें और एक पूर्वावलोकन दिखाया जाएगा।
  5. यदि सब कुछ पूर्वावलोकन की गई थीम में ठीक है, तो पृष्ठ के शीर्ष दाएं कोने पर "इंस्टॉल करें स्टाइलिश" बटन पर क्लिक करें।


स्टाइलिश बटन


फेसबुक थीम परिवर्तन

स्टाइलिश के साथ स्थापित करें

स्टाइलिश फ़ायरफ़ॉक्स के लिए फेरारी थीम स्थापित करना

अब जब भी आप फेसबुक खोलते हैं, तो वह उस थीम को दिखाएगा जिसे आपने बोरिंग पुराने नीले विषय के बजाय स्टाइलिश के साथ स्थापित किया है।

Read More

Facebook 7 Tricks, Tips and Hacks

5:54 AM 0

ऑनलाइन होने वाले सभी शेयरों में से लगभग आधे हिस्से फेसबुक पर किए जाते हैं यह अपने आप में यह पर्याप्त है कि फेसबुक लोगों को काफी अच्छी तरह से कनेक्ट करने का काम करता है। हालांकि, कुछ सुझाव और युक्तियां हैं जो आपको फेसबुक से अधिक प्राप्त करने की अनुमति दे सकती हैं और इस लेख में कुछ बेहतरीन सुझावों की सूची शामिल है
फेसबुक पर हेकर्स बंद करो
क्या आप अपने फेसबुक अकाउंट को हैकिंग और उन चीजों को पोस्ट करने के बारे में चिंतित हैं जिन्हें आप नहीं चाहते हैं? बस से जुड़ा हुआ पोस्ट पढ़  अपने आप को सबसे बुनियादी हैक्स से बचाने के । 

फेसबुक का थीम बदलें
क्या आप डिफ़ॉल्ट ब्लू रंग वाले फेसबुक थीम से ऊब चुके हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए चाहते हैं? तो आप को इस पेज पर जाना चाहिए 

मिनिमललिस्ट फेसबुक थीम ट्रिक्स
फेसबुक गैलेक्सी थीम
खाली / रिक्त स्थिति पोस्ट करें
क्या आप लगातार अपने Facebook दोस्तों के लिए नए और रोचक स्थिति अद्यतनों के बारे में सोचना चाहते हैं?
 फिर, एक खाली स्थिति पोस्ट करें और अपने दोस्तों को दिखाएं कि आप सोचते हैं कि अगर आपकी स्थिति शांत नहीं है, तो आप या तो नहीं हैं। बस फेसबुक पर जाएं, Alt दबाए रखें और 0, 1, 7 और 3 क्रमशः दबाएं और पोस्ट पर क्लिक करें। यह आपकी स्थिति के रूप में शून्य वर्ण को पोस्ट करेगा, जो मूल रूप से एक रिक्त स्थान है। लैपटॉप लॉक को सक्रिय करने के बाद यह लैपटॉप उपयोगकर्ता कर सकते हैं।

फेसबुक ट्रिक्स, टिप्स, हैक्स
यह खाली स्थिति की तरह लग रहा है कि कैसे है 

पाठ के माध्यम से फेसबुक का पोस्ट करें
क्या आपने देखा है कि जब आप किसी मोबाइल से अपना फेसबुक स्टेटस अपडेट करते हैं, तो फेसबुक इसके नीचे "मोबाइल के माध्यम से पोस्ट किया गया" लिंक जोड़ता है? आप इसे "वाहक कबूतर के माध्यम से" या "मेरे बेडरूम के माध्यम से" प्रफुल्लित करने वाले चीजों को कह सकते हैं। ऐसा करने के लिए, पोस्टवेया पर जाएं, डिलीवरी विकल्प चुनें और अपनी स्थिति अपडेट करें या किसी दोस्त की दीवार पर पोस्ट करें।
फेसबुक युक्तियाँ और ट्रिक्स
 मैंने इस स्थिति को अप्रकाशित iPhone 5 से पोस्ट किया;) 

पता है कि जब मित्र
आपको  लाइक  करते हैं तो फेसबुक आपको सूचित करता है जब कोई आपको किसी मित्र के रूप में जोड़ता है, लेकिन जब कोई आपका संपर्क नहीं करता, तो फेसबुक आपको सूचित नहीं करता है। यदि आप इस डेटा को एक्सेस करना चाहते हैं, तो आप सामाजिक फ़िकर  फेसबुक एक्सटेंशन का उपयोग कर सकते हैं  , जो न केवल आपको यह करने की अनुमति देगा बल्कि बहुत अधिक भी होगा।
फेसबुक ट्रिक्स अनफ्रेन्ड्स

अपने दोस्तों को बेवकूफ़ बनाने के लिए डायनामिक फेसबुक प्रोफ़ाइल लिंक का उपयोग करें
यह आपके दोस्तों के साथ मज़ेदार बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का एक अजीब प्रयोग है। बस अपनी स्थिति में कुछ मतलब बातें कहें और फिर इस लिंक को शामिल करें -> www.facebook.com/profile.php?=1233445566 यह एक विशिष्ट व्यक्ति की फेसबुक प्रोफाइल के लिए एक लिंक की तरह लग सकता है लेकिन वास्तविकता में, यह उपयोगकर्ताओं को अपनी प्रोफ़ाइल पर रीडायरेक्ट करता है यह गुम 'आईडी' पैरामीटर के कारण होता है आप नंबरों को अपनी पसंद के किसी भी चीज़ में बदल सकते हैं।


फेसबुक ट्रिक्स खोज
फेसबुक पर आप जो भी तलाश कर रहे हैं वह ढूंढें
यदि आपको कभी अपने मित्र के दोस्त या किसी विशेष पोस्ट को खोजने में परेशानी होती है, तो आपको निश्चित रूप से  फेसबुक पेज पर खोज करना चाहिए । इससे आपको न केवल फेसबुक की खोज के साथ ही परिचित होने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे आपको इसका सबसे ज्यादा फायदा मिल सकेगा।

फेसबुक सूचनाएं ट्रिक्स
अपने डेस्कटॉप पर फेसबुक चैट का उपयोग करें
क्या आप कभी भी अपने फेसबुक दोस्तों के साथ एक वेब ब्राउज़र खोलने के बिना चैट करना चाहते थे? डेस्कटॉप आधारित अनुप्रयोग जैसे डिग्सबी आपको अपने सभी दोस्तों के साथ जुड़े रहने की अनुमति दे सकते हैं, भले ही आप अपने वेब ब्राउज़र को बंद कर दें। यह याहू के साथ चैट करने के समान है! मैसेंजर या Google Talk चैट क्लाइंट 

Read More

How to Make facebook photos and posts private

5:42 AM 0

क्या आपके पास अपने या अपने परिवार की निजी तस्वीरें फेसबुक पर हैं, जिसे आप पूरी दुनिया को देखना नहीं चाहते हैं? यह मार्गदर्शिका आपको अपने फेसबुक गोपनीयता सेटिंग्स को बदलने के लिए केवल अपने दोस्तों या लोगों को अपने फेसबुक फोटो (और जो भी आप करते हैं, सब कुछ देखने के लिए) को देखने के लिए अनुमति देगा। आप अपने सहयोगियों या रिश्तेदारों जैसे लोगों के एक छोटे समूह के साथ साझा करने के लिए व्यक्तिगत एल्बम की गोपनीयता सेटिंग्स भी अनुकूलित कर सकते हैं।
Image result for फेसबुक तस्वीरें और पोस्ट निजी बनाएं
तीन तरीके हैं, जिसमें आप यह कर सकते हैं। या तो, आप प्रत्येक दीवार पोस्ट या फ़ोटो की सेटिंग को व्यक्तिगत रूप से कस्टमाइज़ कर सकते हैं, या विशिष्ट एल्बम के लिए प्राथमिकताओं को सेट कर सकते हैं या आपके पास सभी पोस्ट और फ़ोटो के लिए सामान्य सेटिंग का उपयोग कर सकते हैं।

1: एक व्यक्तिगत दीवार पोस्ट या फ़ोटो की गोपनीयता सेटिंग चुनना

अपनी तस्वीर या पोस्ट पोस्ट करते समय पो स्ट बटन पर बाईं तरफ नीचे तीर पर क्लिक करें। ड्रॉप-डाउन मेनू से कस्टम चुनें पॉप-अप का उपयोग करके, चुनें कि आप पोस्ट को किस प्रकार दिखाना चाहते हैं। यदि आप मित्रों, दोस्तों के मित्रों या विशिष्ट लोगों या लोगों की एक विशिष्ट सूची में कोई पोस्ट दिखाना चाहते हैं तो आप चुन सकते हैं।

फेसबुक तस्वीरें निजी बनाएँ

n" style="font-size: 11.6px;">कस्टम गोपनीयता विकल्प चुनें आप विशिष्ट लोगों या लोगों की सूची से एक तस्वीर भी छिपा सकते हैं। यह उन परिस्थितियों में विशेष रूप से उपयोगी होगा, जहां आप अपने सहयोगियों को एक निश्चित चित्र नहीं देखना चाहते हैं जो उन्हें मज़ेदार बनाता है या ऐसा कुछ भी। आम तौर पर, जब किसी व्यक्ति को किसी फ़ोटो में टैग किया जाता है, तो उस फेसबुक उपयोगकर्ता के हर दोस्त को इसके बारे में पता होना चाहिए। इसलिए, यदि आप मित्रों को एक तस्वीर बनाते हैं और किसी को उस तस्वीर में टैग किया जाता है, तो उनके सभी दोस्तों को वह छवि दिखाई देगी। इसे रोकने के लिए, टैग किए गए मित्रों के चेकमार्क को अनचेक करें

फेसबुक तस्वीरें और पोस्ट निजी

2: एक संपूर्ण एल्बम के लिए ऑडियंस को सीमित करना

यह एक व्यक्तिगत तस्वीर के लिए दर्शक सेट करने के समान है। बस अपने एल्बम पर जाएं, एल्बम के नीचे दाईं ओर सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करें, जिनकी गोपनीयता सेटिंग्स आप अनुकूलित करना चाहते हैं फिर ड्रॉप डाउन मेनू से कस्टम चुनें फेसबुक के विकल्प लगभग एक व्यक्ति की तस्वीर के समान हैं, हालांकि एक अंतर है

निजी चित्र फेसबुक पोस्ट

उन सभी लोगों को जो टैग किए गए हैं और उनके दोस्त अब भी आपके एल्बम में फोटो देख पाएंगे। इसे रोकने के लिए, आपको प्रत्येक व्यक्तिगत तस्वीर की गोपनीयता सेटिंग्स को बदलना होगा।

फेसबुक फोटो और पोस्ट गोपनीयता सेटिंग्स

3: अपने सभी फोटो और पोस्ट निजी बनाना

यह आपके फेसबुक कन्टैंट के बारे में चिंतित होने के खिलाफ स्थायी समाधान है। हालांकि, यह बहुत अनुकूलन विकल्प प्रदान नहीं करता है और इसका उपयोग केवल तब किया जाना चाहिए जब आप सुनिश्चित हों कि आप फेसबुक का उपयोग कैसे करेंगे । यह एक 2 कदम प्रक्रिया है और इसमें दर्शकों को अपने पिछली पोस्ट के साथ-साथ उन लोगों को भी अनुकूलित करना शामिल है जो आप भविष्य में करेंगे। 

चरण 1: पिछली पोस्ट और फ़ोटो को सीमित
करना अपनी गोपनीयता सेटिंग्स पर जाएं, और फिर "अपने मित्रों या दोस्तों के साथ साझा की गई पोस्ट के लिए दर्शकों को सीमित करें" पर जाएं। " फिर "लिमिट ओल्ड पोस्ट" बटन पर क्लिक करें। पॉप-अप में, पुष्टि करें क्लिक करें यह एक स्थायी परिवर्तन है और इसे पूर्ववत नहीं किया जा सकता है हालांकि, टैग किए गए सभी और उनके दोस्त अब भी आपकी पोस्ट देख पाएंगे। इसे रोकने के लिए, आपको व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक पोस्ट की सेटिंग को बदलना होगा।



फेसबुक सामग्री और तस्वीरें निजी

जबकि गोपनीयता केंद्र में, "कौन आपका भविष्य की पोस्ट देख सकता है?" पर क्लिक करें यह एक गैर-कार्यात्मक स्थिति अद्यतन बॉक्स खुल जाएगा। हालांकि, पोस्ट बटन के ठीक नीचे तीर पर क्लिक करते समय खुले हुए गोपनीयता विकल्प कार्यात्मक होते हैं और भविष्य में आपके द्वारा पोस्ट की जाने वाली सामग्री के लिए वैश्विक डिफ़ॉल्ट के रूप में कार्य करते हैं। यदि आप केवल अपने दोस्तों के साथ सामग्री साझा करना चाहते हैं, तो दोस्तों का चयन करना सुनिश्चित करें आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इसे बदल सकते हैं; लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए, दोस्तों का सबसे अच्छा विकल्प होगा आप कस्टम चुनकर अपनी गोपनीयता को और सुधार कर सकते हैं और फिर "टैग किए गए दोस्तों के मित्र" के आगे दिखाई देने वाले चेक बॉक्स को अनचेक कर सकते हैं। यह केवल आपके मित्रों और उन टैग के लिए आपकी फेसबुक गतिविधि दिखाने के लिए अपनी Facebook सेटिंग्स को कस्टमाइज़ करेगा। 

आप यह भी चुन सकते हैं कि अपनी सामग्री को अवांछित आंखों के सामने आने से रोकने के लिए आपकी सामग्री में कौन टैग करेगा। ऐसा करने के लिए, नीले फेसबुक बार के ऊपर दाईं ओर स्थित सेटिंग्स आइकन से अपनी गोपनीयता सेटिंग्स पर जाएं फिर, गोपनीयता सेटिंग्स में, टाइमलाइन और टैगिंग पर क्लिक करें। फिर, "मैं कैसे टैग लोगों को जोड़ने और टैगिंग सुझावों को प्रबंधित कर सकते हैं?", करने के लिए सक्षम चुनें टैग कि मित्र आपकी पोस्ट में जोड़ने की समीक्षा । 
फेसबुक की गोपनीयता सेटिंग्स समायोजित करने में कुछ समय लेते हैं लेकिन एक बार आपके द्वारा किया जाता है, तो आपको अवांछित उपयोगकर्ताओं के सामने समाप्त होने वाली आपकी सामग्री के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। 

संबंधित: फेसबुक पर हैकर बंद करो ब्लू फेसबुक बार के शीर्ष दाईं ओर स्थित सेटिंग्स आइकन से अपनी गोपनीयता सेटिंग्स पर जाएं फिर, गोपनीयता सेटिंग्स में, टाइमलाइन और टैगिंग पर क्लिक करें। फिर, "मैं कैसे टैग लोगों को जोड़ने और टैगिंग सुझावों को प्रबंधित कर सकते हैं?", करने के लिए सक्षम चुनें टैग कि मित्र आपकी पोस्ट में जोड़ने की समीक्षा । फेसबुक की गोपनीयता सेटिंग्स समायोजित करने में कुछ समय लेते हैं लेकिन एक बार आपके द्वारा किया जाता है, तो आपको अवांछित उपयोगकर्ताओं के सामने समाप्त होने वाली आपकी सामग्री के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। संबंधित: फेसबुक पर हैकर बंद करो ब्लू फेसबुक बार के शीर्ष दाईं ओर स्थित सेटिंग्स आइकन से अपनी गोपनीयता सेटिंग्स पर जाएं फिर, गोपनीयता सेटिंग्स में, टाइमलाइन और टैगिंग पर क्लिक करें। फिर, "मैं कैसे टैग लोगों को जोड़ने और टैगिंग सुझावों को प्रबंधित कर सकते हैं?", करने के लिए सक्षम चुनें टैग कि मित्र आपकी पोस्ट में जोड़ने की समीक्षा । फेसबुक की गोपनीयता सेटिंग्स समायोजित करने में कुछ समय लेते हैं लेकिन एक बार आपके द्वारा किया जाता है, तो आपको अवांछित उपयोगकर्ताओं के सामने समाप्त होने वाली आपकी सामग्री के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। संबंधित: फेसबुक पर हैकर बंद करो एस गोपनीयता सेटिंग्स समायोजित करने में कुछ समय लेते हैं लेकिन एक बार आपके द्वारा किया जाता है, आपको अवांछित उपयोगकर्ताओं के सामने समाप्त होने वाली आपकी सामग्री के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। संबंधित: फेसबुक पर हैकर बंद करो एस गोपनीयता सेटिंग्स समायोजित करने में कुछ समय लेते हैं लेकिन एक बार आपके द्वारा किया जाता है, आपको अवांछित उपयोगकर्ताओं के सामने समाप्त होने वाली आपकी सामग्री के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी।


Read More

Javascript Tricks: Edit Websites in Browser (Live)

5:10 AM 0


आप एक ऐसी दुनिया की कल्पना करें जहां आप एक ईश्वर हैं और अंतिम रूप से क्या होता है और अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि यह कैसा होता है। बहुत अच्छा सपना लगता है अब यह सच हो गया है, कम से कम ऑनलाइन दुनिया के लिए

जावास्क्रिप्ट चालें
इस चाल का उपयोग करके, आप अपने ब्राउज़र में किसी भी वेबपेज को लाइव रूप में संपादित कर सकेंगे जैसे कि यह विकी था और आपकी इच्छा के अनुसार विवरण बदलना। हां, आपने उसे सही पढ़ा है। आप अपने ब्राउजर में उस बात के लिए गूगल या यहां तक ​​कि फेसबुक को संपादित कर सकते हैं और यह भी बिना किसी भी तकनीकी जानकारी की आवश्यकता के बिना या हैकिंग और क्रैकिंग में गहरी हो रही है। 

यहां एक उदाहरण चित्र है जो कि मेरे द्वारा संपादित Google होमपेज का प्रदर्शन करने के लिए कहता है कि मेरा Google का स्वामित्व है
वेबसाइट ब्राउज़र संपादित करें

यह सिर्फ एक उदाहरण है। आप इसे यातायात के गलत आंकड़े दिखाने या लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए किसी चीज़ के लिए फेसबुक या ट्विटर पर किसी के बारे में कुछ कहने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह केवल आपकी रचनात्मकता पर निर्भर करता है लेकिन मैं आपको सलाह देना चाहूंगा कि आप नैतिक बने रहें और मनोरंजन के उद्देश्य से केवल इसका इस्तेमाल करें 

(मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स इसका समर्थन नहीं करता है।) यदि आप फ़ायरफ़ॉक्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस पोस्ट के अंत में दिए गए बुकमार्केटलेट का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप Google क्रोम का उपयोग करते हैं और कोड काम नहीं करता है, तो इसे "javascript:" ) 

आपको जिस किसी भी वेबसाइट को एडिट करना है तो उस वेबसाइट को अपने क्रोम ब्राउज़र में खोल ले 
मन लीजिये आपको www.google.com  को सम्पादित करना है तो आपको address बार में नीचे दिए गए 
कॉड को कॉपी करके जहा पर www.google.com इ जगह पर पेस्ट करना हैतथा अब आप एडिट करने के तैयार है ध्यान दे जब आप इस कोड को कॉपी या पेस्ट करेंगे तो  सिर्फ  निचे दिया गया कोड ही कॉपी होता है उसमे आपको अलग से javascript: जोड़ना होगा -


document.body.contentEditable%20=%20'true';%20document.designMode='on';%20void%200



आप प्रिंट स्क्रीन कुंजी दबाकर या स्निपिंग टूल का उपयोग करके एक स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकते हैं यदि आप विंडोज़ (विंडोज 7 और उच्च) के नए संस्करणों का उपयोग करते हैं। यदि आप फिर से वेबसाइट को संपादन योग्य नहीं बनाना चाहते हैं तो आप संपादन के बाद पता बार में नीचे दिए गए कोड को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं (फ़ायरफ़ॉक्स में काम नहीं करता है)

javascript:document.body.contentEditable%20=%20'false';%20document.designMode='off';%20void%200

या, वैकल्पिक रूप से आप निम्न बुकमार्कमार्कलेट्स को अपने बुकमार्क बार पर खींचकर उनका उपयोग कर सकते हैं।

आपके द्वारा किया गया संपादन अस्थायी होगा क्योंकि यह सर्वर-पक्षीय नहीं है आप फ़ाइल> सेव द्वारा संशोधित वेबसाइट को अपने ब्राउज़र के माध्यम से सहेज सकते हैं यह Google Chrome, Firefox, Opera, Microsoft Edge और Internet Explorer सहित सभी सामान्य वेब ब्राउज़र पर काम करता है। 
Read More

Thursday, July 6, 2017

how to compose email new style in gmail

12:39 AM 0

अब जीमेल में इमेल Compose कीजिये नए तरीके से


 गूगल का ज्यादातर ध्यान अब अपनी मुख्य सेवाओं Google Search, Gmail, Youtube को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाने पर है, इसी क्रम में अब जीमेल लेकर आया है नए इमेल को  पॉप अप विंडो में कम्पोज करने की सुविधा।


अब जब आप नए इमेल भेजने के लिए Compose बटन पर क्लिक करेंगे एक नयी विंडो आपके सामने होगी (मुख्य चित्र देखें ) इसमें आपको  बटन पर क्लिक करना होगा,

अब एक बार फिर नयी विंडो में इस नयी सुविधा से सम्बंधित जानकारी होगी उसे देखकर Got It बटन पर क्लिक करें।

अब इमेल कम्पोज विंडो दायीं और कोने में एक पॉप अप बॉक्स के रूप में मौजूद होगी

कुछ इस तरह

यहाँ आपको ऊपर के हिस्से में प्राप्तकर्ता का इमेल पता और विषय के खंड दिखाई देंगे और बीच का हिस्सा इमेल टाइप करने के लिए उपलब्ध रहेगा। निचले हिस्से में सेंड बटन से मेल भेज सकेंगे, और आप A बटन पर क्लिक कर फोर्मेटिंग ऑप्शन को शुरू कर सकते है, अटैचमेंट आइकन पर क्लिक कर फाइल अटैच कर सकते हैं, + बटन पर कर्सर ले जाने पर फोटो जोड़ने और लिंक लगाने आदि के विकल्प दिखाई देंगे।


इसके निचले दायें हिस्से में मैसेज भेजे बिना डिलीट करने और More Options का विकल्प होगा , ये More Options का विकल्प आपको कुछ और सुविधाओं के साथ वापस पुराने इमेल कम्पोजर पर जाने की भी सुविधा उपलब्ध करता है जैसे ये चित्र देखे

यहाँ Switch Back To Old Compose पर क्लिक कर आप वापस पुराने कम्पोजर में पहुँच सकते हैं .
एक बार जब आप वापस पुराने कम्पोजर पर पहुँच जाए तो जब चाहे फिर इस नए कम्पोजर में आ सकते है इसके लिए  आपके पुराने कम्पोजर के लेबल बटन के पास ही Try Out the New Compose Experience की लिंक उपलब्ध होगी


कुछ इस तरह।

इस पर क्लिक करके आप नए कम्पोजर का उपयोग कर पायेंगे . वापस पुराने रूप में जाना तो अब आपको पता ही है .



इस नयी सुविधा के जरिये गूगल का उद्देश्य ज्यादा तेजी से मेल बनाने की सुविधा देना, एक ही समय में एक से  मेल का जवाब देने और कई मेल बनाने की सुविधा देता है  और पुराने तरीके में कम्पोजर का उपयोग करते हुए पूरी विंडो पर सिर्फ उसका ही  उपयोग किया जा सकता था इसे बदलकर एक ही समय में इनबॉक्स पर भी नजर रखने की सुविधा देना है .



अभी इस सुविधा को आये थोडा ही समय हुआ है और इसके कुछ अतिरिक्त उपयोग भी होने लगे हैं जैसे इस सुविधा को शुरू करने के बाद आप किसी भी इमेल को नए पॉप अप विंडो में देख सकते हैं जैसे मान लीजिये आपने इनबॉक्स में कोई इमेल खोला इसके पते में slash (/को ?compose= से बदलने पर वो में नए पॉप अप विंडो में दिखाई देने लगेगा।
जैसे आपका वेब पता है

https://mail.google.com/mail/u/0/?shva=1#inbox/13a111c6f50b9084 

इसे बदलकर कर दें

 https://mail.google.com/mail/u/0/?shva=1#inbox?compose=13a111c6f50b9084


अब आपकी ये मेल नए विंडो में दायीं ओर  दिखाई देने लगेगी .

Read More

how to index your blog in google search engine

12:37 AM 0


अपने ब्लॉग को अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए एक तरीका ये भी है की आपका ब्लॉग सर्च इंजन में आसानी से ढूँढा जा सके ।

इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को सर्च इंजन की सूची में शामिल कराना होगा


यहाँ पर कुछ लिंक दिए गए है जहाँ जाकर आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन से जोड़ सकते है



Technorati (यहाँ आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा अपना ब्लॉग जोड़ने के लिए )

आशा है ये जानकारी आपके काम आयेगी ।

Read More